कोरोना का कहर सबसे ज़्यादा इटली और स्पेन में!
कोरोना वायरस की शुरुआत भले चीन से हुई लेकिन इससे होने वाली सबसे ज़्यादा मौतें इटली और स्पेन में जारी हैं. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 9,134 लोगों की जान जा चुकी है और स्पेन में 4,858. दोनों संख्या को मिला दें तो मरने वालों की संख्या 13 हज़ार 992 पहुंच जाती है!
पूरे स्पेन में सेना की तैनाती कर दी गई है. सेना ही हॉस्पिटलों में सुविधाएं जुटाने और संक्रमण मुक्त करने के काम में लगी है. स्पेन के सारे हॉस्पिटल मरीज़ों की बढ़ती संख्या से दबाव में हैं. डॉक्टरों और नर्सों की तरफ़ से मेडिकल सुविधाओं में कमी की शिकायतें लगातार आ रही हैं!